पश्चिमी जिला AATS ने किया तीन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार
निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने तीन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जिनकी पहचान आकाश, रवि और सद्दाम के रूप में हुई है। तीनों ख्याला, सुल्तानपुरी और रघुवीर नगर इलाके के रहने वाले हैं।

पश्चिमी दिल्ली: पश्चिमी जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने तीन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जिनकी पहचान आकाश, रवि और सद्दाम के रूप में हुई है। तीनों ख्याला, सुल्तानपुरी और रघुवीर नगर इलाके के रहने वाले हैं।
डीसीपी उर्वीजा गोयल के अनुसार एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर ईश्वर, शैलेंद्र आदि की टीम ने इनके पास से 17 मोबाइल, 6 टू व्हीलर बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि रवि और आकाश चोरी और लूटे गए मोबाइल को सद्दाम तक पहुंचाता था। सद्दाम आगे करोल बाग की मार्केट में एक शख्स को डिस्पोजल करता था। वहां से आगे वह चोरी का मोबाइल इंटरनेशनल मार्केट में सप्लाई के लिए भेजता था। पुलिस अब इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर उस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जो आगे चोरी के मोबाइल को डिस्पोजल करता था।
ये भी पढ़ें: BREAKING NEWS: दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी से आया यात्री कोरोना संक्रमित