पश्चिमी जिला कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन
जनकपुरी में आज मंगलवार को बीजेपी के द्वारा पश्चिमी जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ओम के उच्चारण के साथ किया गया।

पश्चिमी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में आज मंगलवार को बीजेपी के द्वारा पश्चिमी जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ओम के उच्चारण के साथ किया गया। जिले की कार्यसमिति बैठक हर 3 महीने बाद होती है। पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति होती है फिर उसके 1 सप्ताह बाद प्रदेश कार्यसमिति होती है उसके बाद सभी जिलों की कार्यसमिति होती है।
साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर और जनकपुरी से पार्षद नरेंद्र चावला
साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर और जनकपुरी से पार्षद नरेंद्र चावला ने बताया कि इस बैठक में150 की संख्या में कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संबोधन करने के लिए पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सुबह के सत्र में शामिल हुए। उसके बाद दिल्ली प्रदेश की सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर राष्ट्रीय मंत्री और फिर दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर भी शामिल हुए।
पश्चिमी जिला के अध्यक्ष सचिन भसीन
पश्चिमी जिला के अध्यक्ष सचिन भसीन ने कहा की कार्यकारिणी में श्रेणी के अनुसार जिले के निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ता, प्रदेश कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक में पिछले 3 माह का जो लेखा जोखा है उस पर विचार विमर्श किया गया और जो आने वाला माह है उसकी तैयारी कर प्लानिंग की गई कि कैसे क्या करना है। अगले 3 माह के प्लान के अंतर्गत आम आदमी पार्टी की नई शराब नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और शराब नीति के विरोध में आंदोलन होगा और कोई भी शराब का ठेका खोलने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: CNG पम्प पर ईंधन भरवाने के लिए करना पड़ता है लंबा इंतज़ार