फैक्ट्स
क्या हुआ रानी नाम की इस गाय के साथ..?
सबसे छोटी गाय का जन्म बांग्लादेश के ढाका में हुआ था और यह गाय अपने छोटे कद के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी लेकिन 19 अगस्त 2021 में इसके पेट में सूजन हो गई जिसकी वजह से रानी नाम की इस गाय का निधन हो गया।

बांग्लादेश की इस गाय को तो आप लोगों ने जरूर देखा होगा अब तक की सबसे छोटी गाय 50.8 सेमी (20 इंच) की ऊंचाई और सिर्फ 26 किलोग्राम (57 पाउंड) वजन की रानी जुलाई 2021 में अपने छोटे कद के कारण काफी वायरल हुई थी लेकिन दुख की बात है कि 19 अगस्त 2021 को पेट में सूजन के कारण रानी का निधन हो गया।
आपको बता दें कि सबसे छोटी गाय का जन्म बांग्लादेश के ढाका में हुआ था और यह गाय अपने छोटे कद के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। लेकिन 19 अगस्त 2021 में इसके पेट में सूजन हो गई जिसकी वजह से रानी नाम की इस गाय का निधन हो गया। लेकिन आज भी सबसे छोटी गाय होने के कारण रानी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
ये भी पढ़े : 72 घंटे 72 सांपों के साथ रहा यह आदमी,नहीं आई एक भी खरोंच