जब भंसाली ने लिया था 9 साल की आलिया भट्ट का ऑडीशन, ब्लैक में किया था काम
क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले भी एक बार साथ काम कर चुके हैं। संजय लीला भंसाली ने दोनों की इस जोड़ी के बारे में बताया। उस वक्त आलिया भट्ट महज 9 साल की थीं जब उन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम किया था।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे। रियल लाइफ में भी दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में बने हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले भी एक बार साथ काम कर चुके हैं। संजय लीला भंसाली ने दोनों की इस जोड़ी के बारे में बताया। उस वक्त आलिया भट्ट महज 9 साल की थीं जब उन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम किया था।
ब्लैक के लिए ऑडीशन देने पहुंची थीं आलिया
संजय लीला भंसाली ने बताया, ‘जब वो सिर्फ 9 साल की थीं तो मैंने एक बहुत ही पावरफुल शख्सियत को अपने घर में कदम रखते हुए देखा। ये छोटी सी बच्ची अपनी मां के साथ मुझे देखते हुए मेरे घर आई। ये बच्ची ब्लैक में छोटी लड़की के रोल का ऑडीशन देने के लिए मेरे पास आई थी। मैंने अपने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि उसे मत लेना। क्योंकि मैं उसे किसी और फिल्म के लिए बचाकर रखना चाहता हूं। इस बच्ची में कुछ खास बात है।
रणबीर कपूर के साथ ब्लैक में किया था काम
भंसाली ने बताया, ‘मैं उस बच्ची को देखता रहा और वो मुझे देखती रही।’ संजय लीला भंसाली ने कहा कि मैंने उससे डोला रे डोला पर डांस करने को कहा क्योंकि मैं देखना चाहता था कि उसके भीतर हीरोइन वाले कितने गुण हैं। वो रंग उड़ाती हुई मेरे सामने आई और मैंने उसे रणबीर कपूर के साथ काम पर लगा दिया जो उस वक्त मुझे ‘ब्लैक’ में असिस्ट कर रहा था।
गंगूबाई का बॉक्स ऑफिस पर चल गया मैजिक
बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है और आने वाले वक्त में आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ काम करती दिखाई पड़ेंगी। फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है और फैंस को अब इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो का इंतजार है।