टेक्नोलॉजी

Jio 5G आपके Smartphone में चलेगा या नहीं? इस सिंपल Step से करें चेक

Jio 5G Service Launch Date: क्या आपके पास जो स्मार्टफोन है, उसमें 5जी सर्विस का लाभ मिलेगा. इस सवाल का जवाब आपको यहां मिल जाएगा...

Jio 5G Service Launch Date: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है. जियो ने नीलामी में सबसे ज्यादा बैंड्स खरीदें हैं. Jio ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं. 5 सर्विस के आने से पहले कई दिग्गज कंपनियों ने अपने 5जी स्मार्टफोन्स को भारत में उतार दिया है. भारत में पहले ही बजट, मिड-रेंज और फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन्स आ चुके हैं. 5जी फोन कई बैंड्स को सपोर्ट करता है. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 4 से 5 बैंड्स का सपोर्ट करता है. कुछ महंगे फोन्स भी हैं, जिसमें 11 से 12 बैंड्स मिलते हैं.

इन बैंड्स में मिलेगा Jio 5G

भारत में जियो टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्लेयर है. उसके पास सबसे ज्यादा यूजर बेस है, इसलिए उसने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में ज्यादा पैसा खर्च किया है. जियो ने जिन 5 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं, वो 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz हैं. इस बैंड्स को उस रूप में देखें तो कंपनी ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं. इसमें 700MHz यानी N28 बैंड में पैन इंडिया 5G सर्विस मिलेगी.

किस स्मार्टफोन में चलेगा Jio 5G

अगर आपके स्मार्टफोन में ऊपर दिए बैंड्स हैं तो आपको 5जी सर्विस मिलेगी. iQOO 9T कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन में n1, n3, n5, n8, n28, n40, n41, n77, n78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. यानी इसमें आपका Jio 5G काम करेगा. Redmi K50i भा हाल ही में लॉन्च हुआ है, इसमें N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28A, N38, N40, N41, N77, N78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. इसका मतलब है कि Jio 5G इस फोन में भी चल जाएगा.

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button