
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र तीन दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है। विपक्ष के जो तेवर हैं उससे लग रहा है कि माहौल काफी गर्म रहने वाला है। पांच दिवसीय इस सत्र में विपक्ष कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सत्र में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला सदन में उठेगा। जिसके चलते सत्र में हंगामा होना तय माना जा रहा है।
इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार, नीति आयोग की रिपोर्ट, टेंडर घोटाले, लॉ एंड ऑर्डर समेत कई अहम मुद्दे हैं, जिनको लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव बना सकता है। वहीं, शीतकालीन सत्र में बिहार निजी विश्वविद्यालय, दाखिल-खारिज संशोधन विधेयक और बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे।
सत्र का पहला दिन होने की वजह से आज नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। जबकि दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उधर, राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणित प्रतियों और 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को भी पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: BREAKING NEWS: दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी से आया यात्री कोरोना संक्रमित