दमकल की गाड़ी से कुचल कर निकला महिला का दम एक्सीडेंट या खुदकुशी, पुलिस की जांच जारी
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया वाली सड़क पर आज दिन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई है।

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया वाली सड़क पर आज दिन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन जिस तरीके से पिछले पहिया से कुचलकर महिला की मौत हुई है, उससे मामला शुरुआती जांच में संदिग्ध लग रहा है।
ऐसा पता चल रहा है, कि महिला छलांग लगाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के नीचे आ गई। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस की तरफ से नहीं हो पाई है। फायर डाईरेक्टर अतुल गर्ग से जब बात की, तो उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना उनकी जानकारी में आई है। उन्हें भी बताया गया कि पिछली पहिया से कुचलकर महिला की मौत हुई है। पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया गया है, आगे की छानबीन लोकल पुलिस कर रही है।
इस हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग गाड़ी से उतर-उतरकर फायर की गाड़ी के नीचे देखने लगे कि आखिर एक्सीडेंट कैसे हुआ है ? कुछ लोग पहचान के लिए भी नजदीक आकर देख रहे थे। जिसकी वजह से वहां पर भीड़ लगने से ट्रैफिक जाम हो गया। मौके पर लोकल पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी बुलाया गया, जिससे जाम को खुलवाया जा सके।