एयरपोर्ट के साथ वाली कॉलोनी को स्मार्ट बनाने का काम जोरों पर
तस्वीरें दिल्ली के मेहराम नगर इलाके की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि यहां पर सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है। इस इलाके में कुल 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं, जिनमे से 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास स्थित मेहराम नगर कॉलोनी को भी स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट बनाते हुए आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जा रहा है। जिससे लोगों को सुरक्षा के साथ सुविधाओं का लाभ भी मिल सके।
चंपा देवी गांव के स्थानीय निवासी महिला
तस्वीरें दिल्ली के मेहराम नगर इलाके की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि यहां पर सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है। इस इलाके में कुल 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं, जिनमे से 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।
लोगों ने दिल्ली सरकार द्वारा इन सीसीटीवी कैमरों लगवाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, इसके शुरू हो जाने से निश्चित ही इलाके में क्राइम के मामलों में कमी आएगी, और लोग-बाग खास तौर पर महिलाएं और लड़कियां खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी और उनके साथ होने वाली अभद्रता पर भी लगाम लगेगी।
शशि स्थानीय निवासी
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई की सुविधा सहित मोहल्ला क्लीनिक बनवा रही है। जिससे लोगों को सुविधा, सुरक्षा और ईलाज मिल सके।
सोनू प्रजापति उपाध्यक्ष आप पार्टी
यहां पर कैमरों को लगाए जाने से पहले वाई-फाई और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत हो चुकी है, अब सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं, जिसका काम भी लगभग समाप्ति पर है। और जल्द ही ये इलाका भी दिल्ली के स्मार्ट इलाकों की गिनती में शामिल हो जाएगा।
ये भी पढ़े : मैं खुद बनिया हूं, लेकिन बनिए मुझे वोट नहीं देते थे, केजरीवाल ने विपक्ष पर किया वार