धर्म-कर्म
ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, लाभ मिलने के साथ ही कष्ट भी होंगे दूर
श्रीराम की आज्ञा का पालन करते हुए आज भी हनुमान जी भक्तों की रक्षा और कल्याण के लिए पृथ्वीलोक में वास करते हैं। वहीं भक्तों की मानें तो बड़ी से बड़ी समस्या का निवारण हनुमान जी की पूजा से हो जाता है।

धर्मिक मान्यता के अनुसार श्रीराम की आज्ञा का पालन करते हुए आज भी हनुमान जी भक्तों की रक्षा और कल्याण के लिए पृथ्वीलोक में वास करते हैं। वहीं भक्तों की मानें तो बड़ी से बड़ी समस्या का निवारण हनुमान जी की पूजा से हो जाता है।
इसके अलावा हनुमान जी की कृपा से धन, विजय और आरोग्य की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी का खास पूजन करने से कुछ विशेष लाभ भी होते हैं। हालांकि इस समय लॉकडाउन के चलते बाहर मंदिर में जाकर पूजा पाठ नहीं किया जा रहा है ऐसे में आप हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए घर के मंदिर में ही बजरंगबली की अराधना करें।