झांसी में पत्थर से सिर कूचकर युवक की हत्या, मिला शव
शुक्रवार सुबह पत्थर से सिर कूचकर युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

झांसी में शुक्रवार सुबह पत्थर से सिर कूचकर युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। मामला जीवनशाह चौराहे के नजदीक जीवनशाह कब्रिस्तान का है। एसएसपी शिवहरी मीना, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी नबाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है।
एसपी सिटी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है। कब्रिस्तान में शुक्रवार सुबह लोग पहुंचे तो एक व्यक्ति का लहूलुहान शव एक कब्र के बगल में गड्ढ़े में पड़ा था। माना जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को दफनाने का प्रयास किया होगा। मृतक की उम्र करीब 25 साल है। वह मुस्लिम समाज का है।
ये भी पढ़े: कोर्ट की छठी मंजिल से कूदा मुलजिम, हुई मौत