बिहार पंचायत चुनाव में युवाओं ने मारी बाजी, वोट देने में महिलाएं आगे
पंचायत चुनाव के सभी 11 चरणों के चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस चुनाव में अब तक 60 फीसदी से अधिक सीटों पर युवा चेहरों को जीत हासिल हुई।

बिहार में पंचायत चुनाव के सभी 11 चरणों के चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस चुनाव में अब तक 60 फीसदी से अधिक सीटों पर युवा चेहरों को जीत हासिल हुई। प्रदेश में कुल 2 लाख 47 हजार 656 सीटों के लिए मतदान कराए गए। इनमें अंतिम चरण के चुनाव वाले 17,286 सीटों के चुनाव परिणाम 14-15 दिसंबर को आना शेष है। दसवें चरण तक के मतदान से संबंधित 1.48 लाख सीटों पर युवा चेहरे जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि इस बार युवा चेहरे बड़ी संख्या में जीत दर्ज किये हैं। आयोग समग्र रूप से नये चेहरे, युवा चेहरे, महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की जीत, शिक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर समेकित रिपोर्ट तैयार करेगा। इसके लिए आयोग के स्तर पर सॉफ्टवेयर विकसित कर कार्रवाई की जाएगी। चूंकि चुनाव में सीटों की संख्या 2.47 लाख है, इसलिए इसे समेकित किए जाने में वक्त लगेगा।
सूत्रों के अनुसार चुनाव जीतने वाले 50 फीसदी से अधिक उम्मीदवार 25 से 50 वर्ष के बीच की उम्र के हैं। जैसे भोजपुर में मुखिया व सरपंच के क्रमश: 206-206 सीटों में क्रमश: 155 सीटों व 139 सीटों पर पर 30 से 50 वर्ष की उम्र के उम्मीदवार चुनाव जीते। वहीं, जिला परिषद सदस्य के 28 सीटों में 21 सीट पर 50 से कम उम्र के उम्मीदवारों ने बाजी मारी। पंचायत समिति सदस्यों के 279 में 181 उम्मीदवार इसी उम्र के हैं। पंचायत चुनाव में युवाओं के अतिरिक्त 50 से 60 वर्ष की उम्र वाले उम्मीदवारों को मुखिया, सरपंच व जिला परिषद सदस्य की सीटों पर करीब 20 से 30 जीत मिली है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के रायपुर में शादी समारोह में हुआ हादसा, 5 फिट की ऊँचाई से गिरे नीचे